लखनऊ,
लॉक डाउन में शराब की तस्करी करने जा रहे दो शातिर चोर मुकेश यादव और विनोद कुमार चढ़े पुलिस के हत्थे..
आरोपियों ने 3 दिन पहले चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी स्थित एक देशी शराब की दुकान का ताला तोड़ चोरी किये शराब के पव्वे..
महंगे दाम पर इस्माइलगंज बेंचने जा रहे चोरों को गाजीपुर ACP अमित कुमार राय के निर्देशन पर पुलिस तीमन धर-दबोचा..
चोर तस्करों के पास से 350 देशी पौवा बरामद..
पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी कई बार जा चुके हैं जेल..
एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर ट्रांस गोमती इलाके में चेकिंग कर रही पुलिस टीम हुई कामयाब…