लखीमपुर खीरी :-
आज दिनांक 02.12.2020 को रोटरैक्ट क्लब गोला “काशी” व रोटरी क्लब गोला छोटी काशी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर नगर के सदर चौराहे पर स्थित बाइट कम्प्यूटर एजूकेशन संस्थान पर कम्प्यूटर के महत्व एवं उपयोगिता विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों मे पढ़ने वाले बच्चों ने उक्त विषय पर अपने अपने मह्त्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।
रोट्रैक्ट अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत ने कम्प्यूटर साक्षरता के विषय में जानकारी देते हुए उपस्थित छात्र/छात्राओं को बताया कि कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है – कम्प्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं,इसका ज्ञान होना।अगर हम आज की स्थिति में देखें तो पाएंगे कि कम्प्यूटर का ज्ञान अधिकांश लोगों को है।कम्प्यूटर का ज्ञान होना आज की युवा पीढ़ी के साथ साथ हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है।आज के युग में कम्प्यूटर विशेष महत्व रखता है।आज लगभग सभी प्रकार के कार्य कम्प्यूटर द्वारा किए जाते हैं कम्प्यूटर के महत्व को ध्यान में रखते हुए विश्व भर में कम्प्यूटर साक्षरता दिवस “प्रतिवर्ष 2 दिसंबर ” को मनाया जाता है।
इसी क्रम में सचिव रचना मिश्रा व कोषाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा जी ने कहा कि तेजी से बढ़ती हुई डिजिटल तकनीकी और डिजिटल भविष्य को ध्यान में रखते हुए भी कम्प्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक है।कम्प्यूटर का ज्ञान शिक्षा के लिए ही नहीं वरन् रोजगार के लिए भी अति आवश्यक है।आज के आधुनिक युग में तेजी से बढ़ती हुई तकनीक और डिजिटल क्रांति के कारण कम्प्यूटर मानव जीवन का एक जरूरी हिस्सा बन गया है।आज की पीढ़ी में कम्प्यूटर एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
छोटी गणितीय समस्या को हल करने से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मुद्दों पर शोध करने के लिए कम्प्यूटर ही सब कुछ करता है। विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस को विशेष रूप से दुनिया में डिजिटलीकरण के महत्व को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।चूंकि आजकल सारा काम केवल कम्प्यूटर से किया जाता है,लोगों को कम्प्यूटर और उसके उपयोगों के बारे में साक्षर करना आवश्यक है।
इस मौके पर रोटरैक्ट क्लब गोला “काशी” के अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत,सचिव रचना मिश्रा,कोषाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा,पवन गुप्ता,रविप्रकाश,मोहित कश्यप समेत तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
संवाददाता : संजीव यादव