Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी व रोटरी क्लब गोला छोटी काशी ने एड्स जागरूकता एवं देखभाल कार्यक्रम का किया आयोजन

रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी व रोटरी क्लब गोला छोटी काशी ने एड्स जागरूकता एवं देखभाल कार्यक्रम का किया आयोजन


लखीमपुर खीरी :-

आज दिनांक 01.12.2020 को रोटरी क्लब गोला छोटी काशी व रोट्रैक्ट क्लब गोला “काशी” के संयुक्त तत्वावधान में एड्स जागरूकता एवं देखभाल कार्यक्रम का आयोजन गोला नगर स्थित नारायण कंप्यूटर संस्थान पर किया गया।कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बच्चों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित बच्चों को संस्था के पदाधिकारियों द्वारा रेड रिबन लगाकर की गयी।

रोट्रैक्ट अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत ने एड्स जैसी घातक व लाइलाज बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस साल विश्व एड्स दिवस की थीम है “Global solidarity,shared responsibility”.दुनियाभर में एड्स के संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है वहीं इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक भी मनाया जाता है।एड्स या एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम एक महामारी रोग है जो ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (HIV) के कारण होता है।
WHO ने सबसे पहले विश्व एड्स दिवस को दुनियाभर में मनाने की शुरुआत अगस्त 1987 में की थी। इस साल के विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य हर उम्र के लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाना है।

एड्स एक गंभीर बीमारी है,यदि यह किसी को हो जाए तो जीवन भर इसके साथ ही जीना पड़ता है।मगर,निरंतर इलाज कराकर जीवन की रफ्तार को बरकरार रखा जा सकता है। इसके लिए जरूरी है लोगों को जागरूक होना। हमें एड्स रोग से पीड़ित व्यक्ति के साथ नम्र व्यवहार करना चाहिए,जिससे वह भी आम आदमी की भांति जीवन यापन कर सके।
इसी क्रम में सचिव रचना मिश्रा व कोषाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा ने एड्स क्या है उसके लक्षण,कारण और रोकथाम समेत तमाम जानकारियां दीं।एड्स संक्रामक रोग नहीं है। पीड़ित के साथ उठने बैठने,खाना खाने,गले मिलने घर या ऑफिस में साथ रहने,हाथ मिलाने शौचालय व कपड़ो का प्रयोग करने से नहीं फैलता।एड्स पीड़ित व्यक्ति को परेशान होने की नहीं बल्कि इलाज कराने की जरूरत होती है।इलाज से इस बीमारी के साथ भी एक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है।

इस मौके पर रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी के अध्यक्ष त्रिनयन राजपूत,सचिव रचना मिश्रा,कोषाध्यक्ष प्रशांत मिश्रा समेत तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

संवाददाता : संजीव यादव 

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *