Breaking News
Home / न्यूज़ / रोक के बावजूद काकोरी में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन

रोक के बावजूद काकोरी में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन


 

काकोरी : रोक के बावजूद काकोरी क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध खनन, हालात यह है कि खनन माफिया स्थानीय प्रशासन से सांठगांठ करके रोज लाखों की हेराफेरी कर रहे हैं, वहीं अवैध खनन के चलते उपजाऊ जमीन तालाब बनती जा रही है, इससे आने वाले समय में समस्याओं का सामना किसानों को करना पड़ेगा।
इस मामले में हमें राकेश अवस्थी प्रदेश महामंत्री भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने बताया के काकोरी क्षेत्र के कटौली व हलवा पुर गांव के पास कई मीटर गहरा मानक के विपरीत अवैध खनन हुआ है जिससे हाईटेंशन के खंबे भी गिरने की कगार पर आ गए हैं। हाईटेंशन के खंभों की यह जर्जर अवस्था स्थानीय लोगों के वक्त ग्रामीणों के लिए जान का खतरा बन चुकी है। अवैध खनन से दुर्गागंज से जेहटा जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है।
राकेश अवस्थी व अन्य स्थाई किसान तथा ग्रामीणों ने बताया है कि अवैध खनन के खिलाफ कई बार आवाज उठाने की कोशिश की गई मगर दबंग ठेकेदार वह उसकी स्थाई प्रशासन के साथ सांठगांठ के चलते आवाज दबा दी गई।

About India Dainik

Check Also

सुल्तानपुर: छेडछाड,जोर जबर्दस्ती फिर हत्या मामले पर बोले आर एस यादव पीड़ित को दिलाएंगे न्याय, नहीं रहेगा कोई न्याय से वंचित

🔊 पोस्ट को सुनें सुल्तानपुर:- हाल ही में जनपद सुल्तानपुर के थाना करौंदी कला क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *