रिक्शा गायब होने पर मालिक ने बनाया रिक्शा चालक को बंधक।
कई घंटे तक बंधक बनाकर जमकर की उसकी पिटाई।
पीड़ित चालक कौशल को रिक्शा मालिक ने बंधक बनाकर की पिटाई।
शिवाजी मार्किट के पास मालिक ने अपने ही घर पर बंधक बनाकर पीटा।
सूचना पर पहुंची पीआरवी ने मालिक के चंगुल से छुड़ाकर पहुंचाया थाने।
पुलिस ने नहीं की कोई भी कार्रवाई, बस तहरीर मिलने का देती रही हवाला।
गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी मार्किट की घटना।।