रायबरेली:-
केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिला अध्यक्ष आफताब अहमद एडवोकेट उर्फ रज्जू खान को जिला प्रशासन ने नजर बंद कर दिया। प्रातः काल एसएसआई प्रमोद कुमार की ड्यूटी कहारों का अड्डा स्थित प्रसपा कार्यालय पर लगाई गई थी।
इसके अलावा कार्यालय के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उन पर नजर बनाए हुए थे। जिसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश रहा। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष रज्जू खान ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का प्रत्येक नागरिक को अधिकार है। लेकिन जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुलिस के बल पर मनमानी कर रही है वह एक तरह से तानाशाही का द्योतक है। जिसे आम जनमानस कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई देश के अन्नदाताओं की है और आज पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है। फिर भी सरकार अपने जनविरोधी फैसलों को वापस नहीं लेती है तो उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। जिला अध्यक्ष ने कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी की गारंटी समेत किसानों की अन्य जायज़ मांगों की लड़ाई अन्तिम सांस तक लड़ने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि ताकत के बल पर बहुत दिनों तक हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता। बल्कि ऐसी कार्रवाईयों से नागरिकों में और आक्रोश बढ़ेगा और लोग पहले से ज्यादा मजबूती के साथ देशहित में सरकार का मुकाबला करेंगे।