Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / रामपुर मथुरा में 13 वर्षीय जावेद हुआ कोरोना पॉजिटिव

रामपुर मथुरा में 13 वर्षीय जावेद हुआ कोरोना पॉजिटिव


रामपुर मथुरा ( सीतापुर ) 
थाना क्षेत्र के रामपुर मथुरा के टोला नई बस्ती निषाद नगर मे नफीस के 13 वर्षीय पुत्र जाबेद के कान में दर्द हो रहा था जिसको इलाज के लिए परिवहन विभाग की बस से लखनऊ के चरक हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया था। यहां पर परीक्षण के दौरान जावेद में कोरोना वायरस के लक्षण मिले जिसका वहीं सैम्पल लिया गया था 23 जून को परिणाम पॉजिटिव आया है।

नफीस लुधियाना में नौकरी करता था वह लाकडाउन के शुरुआत मे ही घर वापस आ गया था , जावेद मदरसा में उर्दू जमात के 4वीं कक्षा में पढ़ता है नफीस का आठ सदस्यीय परिवार है।
वहीं पुलिस प्रशासन ने 300 मीटर की रेंज वेरीकेटिंग कर दी है और वही लोगो से घर मे रहने की अपील की है।

 

हिमांशु मिश्रा ब्यूरो सीतापुर

हिमांशू मिश्रा

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …