Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / राज्य सरकार ने 10 नवंबर तक स्वेटर खरीदने की प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश

राज्य सरकार ने 10 नवंबर तक स्वेटर खरीदने की प्रक्रिया पूरी करने के दिए निर्देश


अंतिम तारीख खत्म होने तक प्रदेश में केवल 10 लाख स्वेटर स्कूलों तक पहुंचे हैं। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में निशुल्क दिए जाने वाले स्वेटर बांटने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर थी।अब राज्य सरकार ने 10 नवंबर तक स्वेटर खरीदने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

अब इन स्वेटरों को 30 नवंबर तक बांटा जाएगा।स्कूली शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में स्वेटर खरीद की जमीनी हकीकत का हाल लिया।इक्यावन जिलों में खरीद के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अलीगढ़,बुलंदशहर,बलिया, बांदा, बलरामपुर,ललितपुर समेत 24 जिलों में अभी प्रक्रिया चल रही है। इन्हें 10 नवंबर तक स्वेटर खरीदने के लिए आदेश जारी कर देने है। विभिन्न जिलों में 10 लाख स्वेटर पहुंच चुके हैं। कुछ स्कूलों में स्वेटर बटें हैं।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …