Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / रपट लिख क्यों न दरोगा जी..गाने पर पुलिस चौकी में लड़की के साथ दरोगा का टिक टॉक वीडियो वायरल

रपट लिख क्यों न दरोगा जी..गाने पर पुलिस चौकी में लड़की के साथ दरोगा का टिक टॉक वीडियो वायरल


जौनपुर:-

ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जोकि जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र की बजरंगनगर चौकी का है। जिसमें टिक टॉक वीडियो में चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद अपनी कुर्सी पर चश्मा लगाकर बैठे हुए हैं। इसी दौरान एक लड़की उनके बगल में आती है, और हरियाणवी गीत रपट लिख ल्यो न दरोगा जी…

गाने पर नाचते हुए वीडियो बनाती है। वीडियो में चौकी इंचार्ज मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।इस दौरान दरोगा साहब ने न मास्क पहना है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो के बारे में जब चौकी इंचार्ज से संपर्क किया गया तो उनकी दलील थी कि लड़की के काफी अनुनय-विनय पर यह भूल हो गई। अब उन्हें इसका पछतावा हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई,इस मामले लो संज्ञान लेते हुए एएसपी संजय कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

About admin

Check Also

प्रयागराज: गोहरी गांव दलित परिवार हत्या मामले में घटनास्थल पर पहुंचे प्रसपा प्रवक्ता आर एस यादव, किया हंगामा

🔊 पोस्ट को सुनें प्रयागराज:- फाफामऊ के मोहनगंज गोहरी गांव में गुरुवार एक दलित परिवार …