गांव से अशिक्षा को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके और अनपढ़ ग्रामीण भी साक्षर बन सके,इसके लिए सरकार पूरे प्रदेश में नौनिहालों के जरिए शिक्षा की अलख जगा रही है।पिछले कई महीनों से यह कार्यक्रम चल रहा है।अब इस काम की समीक्षा की जाएगी।नौनिहालों ने कितने ग्रामीणों को पढ़ाया है,इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार गावों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है।इसमें प्रौढ़ शिक्षा साक्षरता के उद्देश्य से कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के जरिए अशिक्षितों को साक्षर बनाया जा रहा है।इसमें हर एक विद्यार्थी को एक अशिक्षित ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जिससे उसे लिखना पढ़ना सिखाया जा सके।बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। इसके लिए दो दिवसीय विभागीय बैठक की जा रही है और इसमें सारे कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …