कानपुर:-
जैसा कि ऑपरेशन-विजय ( बुराइयों के खिलाफ जंग ) जिन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवमंगल सिंह हैं जो कि लगातार समाज में हो रही अपराधिक घटनाओं के खिलाफ में अपनी आवाज लोगों को न्याय दिलाने हेतु उठाते रहते हैं उसी के चलते कुछ समय पूर्व आज दिनांक 25-08-2020 को ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो संजीत यादव हत्याकांड में परिवार को न्याय दिलाने हेतु व CBI जांच हेतु अपनी आवाज परिवार के साथ उठाई थी!
उसको लेकर के प्रशासन ने ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जबरन पूछताछ के बहाने करीब 45 से 50 पुलिस कर्मियों के साथ नौबस्ता SHO व CO गोविंद नगर ने गिरफ्तार किया ताकि ऑपरेशन-विजय के साथ जुड़े लोगों व पीड़ित परिवार के ऊपर दबाव बनाया जा सके जिसके बाद करीब 5 से 6 घंटे तक परिजनों व सहयोगियों के पूछे जाने पर पुलिस ने कोई सूचना नहीं दी कि उनको किस जगह और कहां ले जाया गया है इसके बाद बहुत ज्यादा परिवार . सहयोगीयों व मीडिया के लोगों के दवाब के बाद पुलिस ने करीब शाम 6:00 बजे बताया !
उनको गल्ला मंडी पुलिस चौकी में रखा गया है जोकि पुलिस व पुलिस अधिकारियों की काफी शर्मनाक हरकत दिखाई देती है और इसी के चलते ऑपरेशन-विजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके साथ जुड़े अन्य सहयोगियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है जोकि न्याय की आवाज उठाने वाले के खिलाफ दबाव बनाने की पुलिस की पूर्ण साजिश है और पुलिस व प्रशासन का यह उद्देश्य है कि भविष्य में ऑपरेशन-विजय किसी भी परिवार को न्याय दिलाने हेतु आवाज ना उठा सके हम सभी पत्रकार भाइयों व संपादक महोदयो से विशेष अनुरोध करते हैं!
कि आप सभी लोग ऑपरेशन-विजय की जिस प्रकार हमेशा साथ दिया है उसी प्रकार इस बार भी हम चाहते हैं आप सभी लोग नौबस्ता थाने में पहुंचकर ऑपरेशन-विजय का साथ दें और जनता तक यह बात पहुंचाने की कृपा करें कि किस प्रकार प्रशासन और पुलिस सच की आवाज दबाने के लिए कैसे कैसे तरीके अपनाकर अपने आपको सुरक्षित करने का प्रयास करती है ।