उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा के संग पिस्टल की नोक पर कार में गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। छात्रा को औरैया मुख्यालय से स्कार्पियो कार से चलती सड़क से उठा लिया गया। छात्रा ने जब महिला थाने में गुहार लगाई तो उस पर कथित तौर पर समझौता करने का दबाव बनाया गया। जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद शनिवार को उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में औरैया कोतवाली में आईपीसी की धारा 376-डी, 342, 506 व 392 के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना औरैया के नामी तिलक महाविद्यालय के पीछे की है। जांच का जिम्मा मुख्यालय कोतवाली पुलिस को सौंपा गया है।
Tags report from lucknow bureau
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …