मध्यप्रदेश भोपाल:-
प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में दीनदयाल रसोई का शुभारंभ होने वाला है, जहां पर आप को 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा।
भोपाल नगर निगम के नगर उपायुक्त विनोद शुक्ला के मुताबिक शहर की चार जगह कोलार, गोविंदपुरा, करोंद और शहर के अलावा एक नए स्थान पर भी दीनदयाल रसोई खोलने की तैयारी की जा रही है, जल्द ही अगली रासोई का शुभारंभ कर दिया जाएगा यहां पर भी सारी व्यवस्थाएं की जाएंगी। राज्य सरकार इस रसोई में भोजन हेतु राशन मुहैया कराती है।
वहीं अन्य खर्चों को दान-दाताओं के जरिए पूरा किया जाता है लेकिन अब राज्य सरकार भी 5 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से पैसे लेगा । जिसके चलते अब 10 रुपए भोजन करने वाले हर व्यक्ति से लिए जाएंगे।