Breaking News
Home / खेल / मोमोटा से हारे प्रणीत, करना पड़ा कांस्य से संतोष

मोमोटा से हारे प्रणीत, करना पड़ा कांस्य से संतोष


बासेल (स्विट्जरलैंड) एक सप्ताह पहले ही प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बी.साई प्रणीत को यहां जारी बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

प्रणीत को शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के हाथों 13-21, 8-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद मोमोटा ने प्रणीत के खिलाफ 4-2 का रिकॉर्ड कर लिया है। मोमोटा ने लगातार दूसरे साल फाइनल में प्रवेश किया है।

उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था। मोमोटा ने 41 मिनट में प्रणीत को पराजित किया। हार के बावजूद प्रणीत कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में उनका यह पहला पदक है। प्रणीत बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।

About admin

Check Also

अगली सीरीज से भी धोनी की छुट्टी तय, पंत को ही मिलेंगे मौके

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली – महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर से …