Breaking News
Home / देश / PM मोदी की तारीफ कर फंसे शशि थरूर

PM मोदी की तारीफ कर फंसे शशि थरूर


नई दिल्ली।

हाल ही कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ नीतियों की तारीफ की थी। सबसे पहले जयराम रमेश ने अपनी बात कही और इसके बाद शशि थरूर और अभिषेक मनु सिंघवी ने भी उनका समर्थन कर दिया था। अब कांग्रेस ने इस पर सख्त रवैया अपना लिया है। केरल कांग्रेस कमेटी ने थरूर से सफाई मांगी है।

हालांकि थरूर अपने बयान से पलटने के पक्ष में नहीं हैं। थरूर ने कहा कि मैं अपने साथियों से कहना चाहता हूं कि मेरी राय की कद्र करें, यदि वे इससे सहमत नहीं हैं तो भी। मैं नरेंद्र मोदी सरकार का एक कठोर आलोचक रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि मैंने यह काम पूरी रचनात्मकता से किया है। समावेशी मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों के कारण ही मैंने लगातार 3 बार चुनाव जीता है।

थरूर ने एक लेख लिखकर इस पूरे मामले पर अपनी बात कही है। थरूर के मुताबिक पहले उनके साथी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी को खलनायक की जैसे पेश करना गलत है। इसके बाद सिंघवी ने भी जयराम के बयान से सहमति जताते हुए यही बात कही थी। जब मुझसे इस संबंध में राय मांगी गई तो मैंने ट्वीट कर कहा कि मैं पिछले 6 साल से यह बात कह रहा हूं कि जब पीएम मोदी कोई अच्छी बात कहें या करें तो उसकी तारीफ होनी चाहिए।

About admin

Check Also

पतंजलि, बैद्यनाथ, डाबर, झंडू समेत सबके 22 सैंपल में CSE की जांच में 5 ही पास, शहद में चीनी की मिलावट

🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली:- देश की कई बड़ी नामी, आयुर्वेद का दावा करने …