Breaking News
Home / बिहार / मुंगेर:पुलिस ने ही की थी भीड़ पर फायरिंग,CISF की रिपोर्ट में खुलासा

मुंगेर:पुलिस ने ही की थी भीड़ पर फायरिंग,CISF की रिपोर्ट में खुलासा


मुंगेर/बिहार:-

जिले में मूर्तिविसर्जन के दौरान भीड़ पर हुई फ़ायरिंग के मामले में घटनास्थल पर मौजूद CISF ने साफ़ तौर पर कहा कि पुलिस की तरफ से बड़ी गलती हुई है, इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 26 अक्टूबर को मूर्तिविसर्जन के दौरान पुलिस के द्वारा गोली चलाई गई थी।

इस सीआईएसएफ़ के इस खुलसे के बाद मुंगेर की पूर्व एसपी लिपि सिंह किसी भी वक्त कार्रवाई के दायरे में आ सकती हैं, मुंगेर में भीड़ पर हुई फ़ायरिंग की घटना के बाद उन्होंने दावा किया था कि भीड़ द्वारा मचाए गए उपद्रव के बाद पुलिस ने गोली चलाई थी।

सीआइएसएफ़ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 26 अक्टूबर की रात 11:20 पर CISF के 20 जवानों की टुकड़ी को मूर्ति विसर्जन की सुरक्षा ड्यूटी के लिए जिला स्कूल स्थित कैम्प से भेजा गया था, यहाँ बिहार पुलिस ने कुल 20 जवानों की टुकड़ी को 10-10 जवानों की दो टुकड़ियों में बाँट दिया था।

एक टुकड़ी को एसएसबी और दूसरी टुकड़ी को बिहार पुलिस के जवानों के साथ दीनदयाल उपाध्याय चौक पर तैनात किया गया था, 26 अक्टूबर की रात तकरीबन 11:45 बजे श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद शुरू हुआ,इसके बाद भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और इस पथराव की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी, पुलिस की तरफ से हुई इस कार्रवाई के बाद भीड़ और आक्रोशित हो गई और पथराव भी तेज़ हो गया।

हालात बेकाबू होने के बाद सीआइएसएफ़ के हेड कॉन्स्टेबल एम गंगैया पर अपनी इंसास राइफल से 5.56 एमए की 13 गोलियाँ फायर करने का आरोप भी है।  रिपोर्ट के मुताबिक़ इसके बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ अव्यवस्थित हो गई। फिर स्थानीय पुलिस, एसएसबी और सीआइएसएफ़ के जवान अपने कैम्प में वापस लौटे।

बिहार के मुंगेर में दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान पुलिस की बर्बरता के वीडियो सामने आए थे। इन वीडियो में पुलिस को श्रद्धालुओं पर लाठियाँ बरसाते हुए देखा जा सकता है। पुलिस और श्रद्धालुओं की इस भिड़ंत में 1 युवक की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे।

सोमवार (अक्टूबर 26, 2020) की रात माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर मुंगेर पुलिस के लाठीचार्ज का वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन की खासी आलोचना भी हुई थी। इस घटना पर एसपी लिपि सिंह ने दावा किया था कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया और गोलीबारी की, जिसके बाद अपने बचाव में पुलिस ने कार्रवाई की।

 

About India Dainik

Check Also

बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युवक ने मारा पत्थर, देखें क्या हूं हुआ…

🔊 पोस्ट को सुनें बिहार विधानसभा चुनाव जोरो पर है, चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *