अयोध्या
फैजाबाद मिलिट्री इंटेलिजेंस को एक और सफलता
मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर लखनऊ कैंट पुलिस ने फर्जी आर्मी भर्ती गिरोह के दो लोगो को किया गिरफ्तार-
गिरोह का सरगना अकबर निवासी कोलकाता मोहम्मद अनवर निवासी भागलपुर बिहार गिरफ्तार-
एक लैपटॉप,16 भरे हुए आर्मी मेडिकल टेस्ट फॉर्म, 5 मोबाइल बरामद-
5 लाख रुपये से 10 लाख रुपए तक गिरोह ले चुका है सेना में भर्ती के नाम पर-
पहले भी हो चुकी है कई गिरफ्तारियां-
लखनऊ
एस एस पी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व मे कैण्ट पुलिस को मिली सफलता
आर्मी मे भर्ती करवाने के नाम पर युवाओ से करते थे ठगी
दूरदराज़ से आए युवाओ को बनाते थे निशाना।
आज भी बिहार से आए हुए 5 नोजवानो को आर्मी मे भर्ती करवाने के नाम मेडिकल करवाने के नाम पर कमाण्ड हॉस्पिटल था बुलाया
पहले ही युवाओ से मेडिकल के नाम पर 50000 रुपया कर चुके वसूल
शिकायत मिलने के बाद कैण्ट पुलिस कार्यवाही करते हुए ठगों को धरदबोचा।
दो युवाओ को पुलिस ने किया गिफ्तार
ठगों का पूरा है गिरोह गिरहों बनाकर अलग अलग राज्यों मे करते थे ठगी।
गिरफ्तार ठगों के पास से एक लैपटॉप,16 मेडिकल करवाने वाले फॉर्म,5 मोबाइल बरामद।