Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में ट्रैफिक नियमों के विषय पर एक सभा का किया आयोजन

मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में ट्रैफिक नियमों के विषय पर एक सभा का किया आयोजन


मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में नौरंगाबाद स्थित कार्यालय पर ट्रैफिक नियमों के विषय पर एक सभा का आयोजन किया गया।क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने कहा कि जीवन अमूल्य है इसलिए सभी लोगों को ट्रैफिक के हर नियम का पालन अवश्य एवं सख्ती के साथ करना चाहिए।क्लब के अधिवक्ता भुवनेश अग्रवाल ने कहा कि क्लब शीघ्र ही हेलमेट जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगा और ट्रैफिक नियमों की जानकारी देगा।सभा में रेशू अग्रवाल,मीरा शर्मा,गगन अग्रवाल,ज्योति शर्मा,भुवनेश अग्रवाल, सतीश यादव, स्वाति अग्रवाल, वरुण मौर्य,आकृति अग्रवाल,संतोष कुमार गुप्ता, प्रगति अग्रवाल आदि सदस्यगण उपस्थित थे ।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …