मौसम में आए अचानक बदलाव से बुखार,गले के संक्रमण,नाक से पानी आना,टाइफाइड,वायरल आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।केवल जिला अस्पताल और डीडी अस्पताल में ही नहीं बल्कि निजी क्लीनिकों पर भी मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है।जिला अस्पताल में एक डेंगू का मरीज भी पहुंचा, जिसे बाद में निजी हॉस्पिटल ले जाया गया।निजी हॉस्पिटल में मेलरोज बाईपास निवासी सोनू, उनकी पत्नी मोनिका और भाभी राखी भी डेंगू से पीड़ित हैं।इसके साथ ही डॉक्टरों की सलाह है कि इस बदलते मौसम में खासतौर से बच्चों और वृद्धों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। मलखान सिंह जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ रामकिशन कहते हैं कि अस्पताल में प्रतिदिन 1800 से लेकर 2 हजार मरीज तक आते हैं।इस समय आधे से ज्यादा मरीज वायरल,गले के संक्रमण के आ रहे हैं।जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर यशपाल रावल कहते हैं कि इस समय मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …