कसमन्डी कलां
मलिहाबाद
मलिहाबाद के कस्बा कसमन्डी कलां में बड़ी ही धूम धाम से निकाला गया ईद मिलादुन नबी का जुलूस
जुलूस में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली हिन्दू समुदाय के लोगो ने जुलूस में शामिल लोगों को गले मिलकर दी बधाई
जुलुस के दौरान मलिहाबाद कसमन्डी कलां चौकी की तेज तर्रार पुलिस मौजूद रही
सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला ईद मिलादुन नबी का जुलूस
जुलूस कस्बे की दिवानखाने मस्जिद से शुरू हुआ होम्योपैथी अस्पताल से गुज़रते हुए बड़े चौराहे से होते हुए पुराने चौराहे से होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा। कस्बे की रास्ते से होते हुए कुरैशी मस्जिद होकर दिवानखाने मस्जिद पर मुकम्मल हुआ ।
जुलूस में हज़ारों की तादात में लोग हुए शामिल
जगह जगह लोगो ने लगाई सबील
मलिहाबाद कस्बा कसमन्डी कलां के इंचार्ज प्रशान्त शुकला जी,हेड कांस्बटेबल सीताराम जी,शिव शंकर जी, सलमान मलिक साहब व पुलिस फोर्स ने शांति पूर्वक जुलूस को सम्पन्न कराया।
जुलूस की अगवाई शेख़ इस्लाम,शेख नईम बीडीसी,मोलाना इरशाद,मोलाना जमील, डॉ शक़ील,मास्टर जमाल,कुरैशी अब्दुल वहीद,संजय प्रधान,आनन्द साहू ,माज़ क़ाज़ी, शेख़ नदीम अहमद अब्दुल अज़ीज़,सय्यद शाक़िब,ने की।