Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / भारत विकास परिषद सुन्दरम शाखा द्वारा गरीब लडकी की शादी हेतु किया सहयोग

भारत विकास परिषद सुन्दरम शाखा द्वारा गरीब लडकी की शादी हेतु किया सहयोग


भारत विकास परिषद सुन्दरम शाखा द्वारा इस वर्ष भी गरीब लडकी की शादी हेतु यथासम्भव सहयोग किया गया।शादी का सामान उस बच्ची को आज दिया गया जिसमे उसकी घर गृहस्थी के लिए काफी सामान था । सुंदरम शाखा समय समय पर कोई न कोई ऐसा सेवा कार्य करती आई है जो कि किसी के लिए मददगार होता है।इस बार भी एक निर्धन कन्या के विवाह में अधिकांश सदस्याओं ने मदद की। यह कन्या निर्धन होने के साथ साथ कई विपरीत परिस्थितियों की शिकार भी है।इस अवसर पर अध्यक्ष सुनीता वार्ष्णेय ,सचिव ज्योति मित्तल,महिला संयोजिका रेनु मित्तल,प्रांतीय पदाधिकारी डॉ०इंदु अग्रवाल,पूर्व अध्यक्ष रत्नेश शाह व सुभद्रा वार्ष्णेय मौजूद रहीं।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …