जस्टिस शरद अरविंद बोबडे भारत के अगले मुख्य न्यायधीश होंगे।मंगलवार को राष्ट्रपति ने जस्टिस एसए बोबडे को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया।वह भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।17 नवंबर को रंजन गोगोई के सेवानिवृत्त होने के बाद 18 नवंबर को जस्टिस बोबडे पद की शपथ लेंगे।सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में जस्टिस बोबडे ने कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की,जिसमें अयोध्या राम जन्म भूमि मामला भी शामिल है। राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 124 (2) में प्राप्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जस्टिस एसए बोबडे को भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया।उनकी नियुक्ति 18 नवंबर से प्रभावी होगी।जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था।नागपुर विश्वविद्यालय से बीए एलएलबी करने के बाद 1978 में वह महाराष्ट्र बार काउंसिल में अधिवक्ता के तौर पर पंजीकृत हुए और उन्होंने बांबे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ के समक्ष वकालत शुरू की।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
पतंजलि, बैद्यनाथ, डाबर, झंडू समेत सबके 22 सैंपल में CSE की जांच में 5 ही पास, शहद में चीनी की मिलावट
🔊 पोस्ट को सुनें नई दिल्ली:- देश की कई बड़ी नामी, आयुर्वेद का दावा करने …