Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने बांटा भोजन एवं राशन सामग्री

भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने बांटा भोजन एवं राशन सामग्री


सरोजनीनगर, लखनऊ:-

भाजयुमो सरोजनी नगर मंडल अध्यक्ष श्री जयदीप त्रिवेदी ने पुनः एक बार सोमवार को लॉक डाउन का पालन करते हुए , भोजन एवं राशन सामग्री का जरूरतमंदों को वितरण किया।जिसमे सरोजनी नगर युवा मोर्चा की टीम के अखिलेश सिंह (मण्डल महामंत्री), रोहित सिंह (मण्डल मंत्री)आर्यन(उपाध्यछ) युवा मोर्चा की टीम साथ रही।

इस दौरान उन्होंने सरोजनी नगर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे आजाद बिहार, दरोगा खेड़ा , एयर फोर्स में मेमौरा मैं भोजन व राशन वितरित किया। जयदीप द्वारा किए जा रहे हैं समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य की जनता ने खूब सराहना की।

जयदीप त्रिवेदी ने बताया कि इन विषम परिस्थितियों में हम सभी को विभिन्न प्रकारों से देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए और अपने सामर्थ्य अनुसार देश की सेवा करनी चाहिए, और कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमें सदैव ही अपने देश एवं जनता की रक्षा सुरक्षा एवं मदद करने की शिक्षा देती हैऔर कहा कि यह क्रम अभी फिलहाल पूरे लाक डाउन में चालू रखूंगा और क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करता रहूंगा।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …