आज दुनियाभर में केवल एक ही बात चारों तरफ चर्चा में है ‘कोरोना वायरल’ और इससे बचने के बेशकीमती उपायों के बारे में. लोग अपने अपने तरीके से इससे बचने का लाखों का ज्ञान दूसरे से साझा कर रहे हैं. एक ओर चिकित्सों ने बार बार हाथ धोने और सेनेटाइजर के इस्तेमाल की सलाह दी तो आयुर्वेद ने तुलसी पत्ती की चाय आदि पीने की. राजनीतिज्ञ हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करने की सलाह दे चुके हैं जो भारत में तो नहीं लेकिन विदेशों में जरूर प्रचलित हो गई है.
हम इंडियन हैं तो भारतीय तरीकों से ही कोरोना को बाय बाय करेंगे. इसी की अगुवाई करते हुए एक ओर हिंदू महासभा ने गो मूत्र पार्टी का आयोजन किया तो एक बीजेपी नेता ने 33 करोड़ देवी देवताओं के होते हुए कोरोना वायरस का देश वासियों का कुछ न बिगाड़ पाने की बात कही. अब ये मुद्दा सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रेंडिंग में चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि क्या भजन कीर्तन सुनकर या फिर झाड़ा लगाने से भी कोरोना भगाया जा सकता है. आइए आप भी देखिए यूजर्स कैसी कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कोरोना पर…
एक यूजर ने अपने उच्च स्तरीय ज्ञान को बांटते हुए अपने परम पूजनीय गुरुजी की भक्ति से कोरोना वायरस को भगाने की बात कही. यूजर ने लिखा, ‘कोरोना वायरस से केवल सतगुरुरामपालजी महाराजजी ही बचा सकते है क्योंकि वे सभी धर्म ग्रन्थों से प्रमाणित करते है कि कबीर साहेब ही पूर्ण परमेश्वर है और उसी पूर्ण परमेश्वर की भक्ति से सभी का कल्याण सम्भव है’.
#CoronavirusPandemic #कोरोनावायरस से केवल सतगुरुरामपालजी महाराजजी ही बचा सकतेहै क्योंकि वे सभी धर्म ग्रन्थों से प्रमाणित करते है कि कबीर साहेब ही पूर्ण परमेश्वर है और उसी पूर्ण परमेश्वर की भक्ति से सभी का कल्याण सम्भव है#रामपालजीमहाराजजी से नाम दीक्षा ले https://t.co/gWAA7hsgK6
— 🇮🇳@D.Litt🇮🇳 (@DLittran) March 12, 2020
एक यूजर ने किसी बाबा की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि इनके होते हुए मतलब ही नहीं कि कोरोना देश में रह सके. यहां कोरोना का झाडा लगाया जाता है.
वहीं एक यूजर ने कोरोना वायरस से दूर रखने वाला ताबीज बनाने वाले ‘कोरोना बाबा’ का पोस्टर और नंबर तक शेयर किए हैं. इस पोस्टर पर लिखा है कि जो लोग मास्क नहीं खरीद सकते वे ताबीज लेकर अपने पास रखें. ताबीज कोरोना वायरस से आपकी हिफाजत करेगा.
After #gaumutraparty #coronababa #coronavirusindia #CoronaOutbreak #CoronavirusOubreak https://t.co/DSYSZYeujI pic.twitter.com/CSyjtUTrZK
— Tejas Mangal Jagdish Gujarathi (@tejasgujarathi) March 14, 2020
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने तो बाकायदा गो मूत्र पार्टी का आयोजन किया जिसमें 100 से अधिक साधू संतों ने भागया. यहां सभी से कोरोना वायरस से बचने के लिए मिट्टी के कुल्लड़ में गो मूत्र की चुस्की लेते नजर आए.
Meanwhile, our very own Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha is valiantly fighting #COVID19 with a Gau Mutra Party (cow urine) party in Delhi. They will not be COWed down by a virus https://t.co/b4zEkqJEYC
— S. Anandan (@Anandans76) March 14, 2020
वहीं एक अन्य यूजर ने चाइना सहित अन्य देशों को भी इस उपाय के बारे में बताने की बात लिखी
एक यूजर ने इसका मजाक उड़ाते हुए लिखा है कि अगर गो मूत्र इतना फायदेमंद है तो गाय दूध की जगह अपने बछड़े को मूत्र क्यों नहीं पिलाती है?