शहरवासियों का सभी एटीएम से ₹100 के नए नोट का इंतजार जल्द खत्म होगा।क्योंकि बैंकों की ओर से एटीएम में पुराने 100 के नोट नहीं डाले जाएंगे।इसके लिए शहर के 167 एटीएम को भी रीकैलिब्रेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
100 के साथ ही लोगों को ₹200 का नया नोट भी एटीएम से उपलब्ध हो सकेगा।शहर के 167 एटीएम में से 47 एटीएम को
रीकैलिब्रेट कर दिया गया है।एलडीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ₹100 का नया नोट वर्तमान में चल रही नोट से आकार में छोटा है।
मौजूदा नोट का आकार 157 मिलीमीटर लंबा और 73 मिली मीटर चौड़ा है,जबकि नया नोट 142 मिली मीटरलंबा और 66 मीटर चौड़ा है।इसलिए एटीएम को दोबारा री-कैलिब्रेट( नए सिरे से दुरुस्त) किया जा रहा है।