Breaking News
Home / खास खबर / बैंकॉक की डॉ अपनिता चिना प्रेसिडेंट (UNPKFC) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से अन्तराष्ट्रीय रेसलर राव पृथ्वी सिंह को नवाजा गया

बैंकॉक की डॉ अपनिता चिना प्रेसिडेंट (UNPKFC) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से अन्तराष्ट्रीय रेसलर राव पृथ्वी सिंह को नवाजा गया


बैंकॉक की डॉ अपनिता चिना प्रेसिडेंट (UNPKFC) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से अन्तराष्ट्रीय रेसलर राव पृथ्वी सिंह को नवाजा गया

बैकाॅक – दुबई सहित कई देशों की महान हस्तियों को नवाजा अंतराष्ट्रीय अवार्ड से……

बैकाॅक की अपनिता चिना रही राव पृथ्वी सिंह आयोजन की मुख्य अतिथि….

जयपुर:-
राजधानी के होटल क्लार्क आमेर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड समारोह मेरी पहचान ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित किया गया जहां भारत सहित लगभग 6 देशों के गणमान्य लोगों ने शिरकत की जिसमें महेंद्रगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पहलवान रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमाने वाले राव पृथ्वी सिंह को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा गया जनों की कम उम्र में 78 नेशनल इंटरनेशनल अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं और 300 से अधिक फाइट कर रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुके हैं देश-विदेश के पहलवानों को धूल चटा कर अपने मां-बाप गांव कस्बे जिला स्टेट देश का नाम रोशन किया जिसमें वह अतिथि तौर पर भी बुलाए गए।

जानकारी के मुताबिक मेरी आइडेंटी अंतरराष्ट्रीय अवार्ड समारोह कार्यक्रम का आयोजन होटल क्लार्क आमेर में शनिवार को आयोजित किया गया जहां कई महान हस्तियों को अंतरराष्ट्रीय अवार्ड समारोह से नवाजा गया आपको बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय रस्मो रिवाज को निभाते हुए दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना से की गई तो वहीं दूसरी ओर मेरी आईडेंटिटी पुस्तक का विमोचन भी किया मिली जानकारी के मुताबिक आईपीएस बीएल सोनी, आईपीएस शंकर दत्त शर्मा, आईएस अभिषेक सुराना, आरपीएस सुनीता मीणा, आरपीएस सुनील शर्मा , पद श्री गुलाबों सपेरा, डॉ शिखा मील, एडवोकेट सुनील शर्मा, साइबर एक्सपर्ट जयदीप शर्मा, डॉ उतम कुमार शर्मा, विक्रम सिंह बघेला, मोहम्मद नगमन लतिफ (दुबई),चित्रा कुमार (नेपाल),ग्रेशनी करयावशम (श्रीलंका) जेसिका स्नोक सहित विभूतियों की बायोग्राफी “मेरी आईडेंटिटी” पुस्तक में प्रकाशित की गई. वहीं पहला कार्यक्रम है जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रहा, तथा कार्यक्रम में कई देशो ऐसे लोगों ने शिरकत की जिन पर उनका देश गर्व करता है.आज के कार्यक्रम में जिन लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया यह वह विभूतियां थी जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में अपने काम को नई उड़ान दी है।

About India Dainik

Check Also

बाबरी पर फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट

🔊 पोस्ट को सुनें Asaduddin Owaisi on Babri Demolition Case: शायराना अंदाज में कसा तंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *