बुलंदशहर जीले के कोटा गांव कोटा के निवासी आनन्द यादव ने अभी कुछ दिन पहले 90 किलोमीटर की दौड़ लगा एक नया रिकार्ड बनाया था।
जिसके बढ़ अब आनंद यादव का नाम इंटरनेशनल रनिंग प्रतियोगिता में चयनित हुआ था, जिसमें यह दौड़ प्रतियोगिता 72 km की थी।
इस दौड़ प्रतियोगिता में आनंद 3 नंबर पर आया था। आनंद यादव ने बताया कि अब इसका डिपल्लोम आया है और गोल्ड मेडल, आनंद का भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार से निवेदन है कि मेरा सपोर्ट करें और मैं अपने देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन कर सकूँ।
Tags india dainik
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …