बिहार विधानसभा चुनाव जोरो पर है, चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान मतदाताओं के गुस्से का सामना नेताओं को करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे तभी एक युवक ने उन पर पत्थर फेंक दिया,यह घटना गया के अतरी में स्थित टेटुआ की बताई जा रही है।
जहां CM नीतीश कुमार की पार्टी प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, मुख्यमंत्री की सभा में पत्थर फेंकने वाले युवक को सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया, हालांकि बाद में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के कहने पर पुलिस ने आरोपी युवक को छोड़ दिया।
ऐसी ही घटना बीते दिनों समस्तीपुर में प्रदेश के मंत्री महेश्वर हजारी के साथ हुई थी जो कि मामला अभी गर्म ही है। पत्थर फेंकने वाले युवक को तत्काल सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने दबोच लिया था। पत्थर फेंके जाने से सभा में अफरा-तफरी मच गई, हमलावर युवक तेज आवाज में कुछ बोलने की भी कोशिश कर रहा था।
लेकिन तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने युवक को गिरफ्तार कर माहौल को शांत कराया, बाद जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के कहने पर स्थानीय पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। हालांकि इस घटना से किसी को कोई चोट न पहुंची क्योंकि युवक ने मंच की ओर पत्थर फेंका था लेकिन वह पत्थर मंच से पहले ही गिर गया।