बिहार के विवादास्पद निर्दलीय विधायक और बाहुबली अनंत सिंह को शनिवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बिहार पुलिस के सुपुर्द किया है।
इससे पहले अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में साकेत कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। सिंह के घर से 16 अगस्त को एक एके-47 राइफल बरामद की गई थी और तब से वह फरार चल रहे थे।
उनके वकील ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि सिंह मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हारुन प्रताप के समक्ष पेश हुए और दावा किया कि उन्हें ‘‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता’’ के कारण मामले में झूठा फंसाया गया है।
मिश्रा ने बताया कि अदालत ने दिल्ली पुलिस को उन्हें जल्द से जल्द पूरी सुरक्षा के साथ बिहार की संबंधित अदालत में पेश करने के निर्देश दिये।
वकील ने आरोप लगाया कि सिंह को बिहार में अपनी जान का खतरा था और इसलिए वह दिल्ली की अदालत में आत्मसमर्पण करना चाहते थे।