Breaking News
Home / खास खबर / बिजली विभाग के दो हजार कर्मियों का पीएफ अटका

बिजली विभाग के दो हजार कर्मियों का पीएफ अटका


डीएचएफएल में हुए बिजली विभाग के पीएफ घोटाले में अलीगढ़ के भी दो हजार से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों के पीएफ का पैसा फंस गया है।स्थिति को देखते हुए विभाग के कर्मचारी नेताओं ने पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा है कि वह उनके पीएफ की सुरक्षा करना सुनिश्चित करें।इस प्रकरण में अपनी जीवन भर की भविष्य निधि की सुरक्षा को लेकर कर्मचारियों में कई तरह की आशंकाएं हैं।बिजली विभाग के कर्मचारियों की भविष्य निधि को विभाग के उच्च स्तर से दीवानचंद हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) में निवेश कर दिया गया था।अब अर्थिक अपराध शाखा द्वारा डीएचएफएल के लेनदेन में भारी गड़बड़ी पाई गई है।जिससे विभागीय कर्मचारियों की भविष्य निधि के भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के अरविंद कुमार बताते हैं कि संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने चेयरमैन को पत्र लिख कर चिंताओं से अवगत करा दिया है।साथ ही मांग की है कि जो इस मामले में वास्तव में दोषी हैं,उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।निचले स्तर के अधिकारियों पर आरोप लगाकर जेल भेजना उचित नहीं है।

About admin

Check Also

बाबरी पर फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने किया ट्वीट

🔊 पोस्ट को सुनें Asaduddin Owaisi on Babri Demolition Case: शायराना अंदाज में कसा तंज …