Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / बिजली चोरी पकड़ने के लिए अब शहर में सातों दिन चलाया जाएगा अभियान

बिजली चोरी पकड़ने के लिए अब शहर में सातों दिन चलाया जाएगा अभियान


बिजली विभाग शहर में सातों दिन बिजली चेकिंग अभियान चलाएगा।इसमें 2 दिन मोहल्लों और बाजारों में तो 4 दिन बहुमंजिला इमारतों में चेकिंग की जाएगी।शुरुआत में विभाग ने बिजली घरों के उन फीडरों को चुना है,जहां लाइनलास सबसे ज्यादा है।विद्युत वितरण खंड नगरीय के अधीक्षण अभियंता एसबी पॉल ने बताया की बिजली चेकिंग अभियान के लिए सभी डिवीजन के एक्सईएन को निर्देशित कर दिया है।चोरी करते हुए जो भी पकड़ा जाएगा,उस पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …