बाराबंकी/फतेहपुर:-
आज 13/05/2021 लगभग रात्रि 9:30 बजे संगम चौराहा टड़वा गदमानपुर में चोरी करते हुए एक चोर को ग्रामीणो ने रंगे हांथो दबोच लिया।
सरायभीख निवासी सुनील कुमार पुत्र मंगल प्रसाद की चौराहे पर किराने कीदुकान है जहाँ दुकान के बाहर मसूर की बोरियां रखी थी, बाहर रखी बोरियों को दो बाइक सवार युवक चोरी कर रहे थे लेकिन चोरों की आहट मिलते ही ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाई और एक व्यक्ति चोरी करते हुए पकड़ लिया जबकि दूसरा व्यक्ति घटना स्थल से फरार हो गया।
पकड़े गए चोर ने अपना नाम पंकज कुमार निवासी निजामपुर थाना बड्डूपुर व भागने वाले चोर का नाम बब्लू ग्राम डफरपुर थाना बडडूपुर निवासी बताया है।
इस प्रकार की चोरी की घटना इसके पहले भी कई बार हो चुकी हैं लेकिन कई बार चोर चोरी करके भागने में कामयाब रहे, व कई बार डायल 112 को बुला कर के चोर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
चोरी करते हुए पकड़े गए युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है साथ ही थाना कोतवाली बड्डूपुर में नामजद तहरीर दे दी गई है।
संवाददाता: अनिल यादव