बाराबंकी/ फतेहपुर
बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का मामला प्रकाश में आया है जहां पर ग्राम गौरा गजनी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र राम सागर यादव गांव में बाल कटवाने हेतु नाई को बुलाने गया था तभी प्रधानी चुनाव को लेकर रंजिश मान रहे गांव के ही रामपाल, राजबहादुर, हंसराज,बचान, रामसिंह, नत्था, प्रवेश मनोज, अनुज, सौरभ, सचिन, रजनीश व रंजीत अपने पूरे परिवार के साथ लाठी डंडा व ईंट लेकर मारने के लिए दौड़ा लिए, हालांकि कुछ ग्रामीण बचाव करने के बीच मे आए लेकिन हमलवार रुकने को तैयार न हुए । प्रदीप ने मामले को देखते हुए अपना मोबाईल निकाल तुरंत वीडिओ बनाना शुरू कर दिया।
वीडियो बनाते देख हमलावर तितर बितर होने लगे।
एप्लीकेशन थाने में दिए जाने के बाद थाना प्रभारी ने न्याय का आश्वासन देते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए बोले।
जिसके बाद हल्का इंचार्ज दिनेश गांव में पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया जिसके बढ़ पीड़ित थाने में जाकर तकरीबन डेढ़ घंटे तक थाने में बैठा रहा लेकिन हमलवार फिर भी थाने नहीं पहुंचे जिसके बाद थाना प्रभारी ने दबिश देने की बात कह कर पीड़ित को वापस लौटा दिया, जबकि दबंग गांव में आराम से घूम रहे हैं, ग्रामीण सुत्रों की मानें तो दबंग दोबारा मारने पीटने की साजिश रच रहे हैं।
जिसके बावजूद भी आरोपितों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
अब यहाँ पर सवाल खड़ा होता है कि यदि मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बावजूद भी आरोपितों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो दबंगों के हौंसले और भी बुलंद होंगे कल को किसी बड़ी घटना को अंजाम देंगे तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
संवाददाता: अनिल कुमार