Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / बाराबंकी:होम कोरेंटाइन के नाम पर खिलवाड़ करते ग्राम प्रधान

बाराबंकी:होम कोरेंटाइन के नाम पर खिलवाड़ करते ग्राम प्रधान


बाराबंकी/फतेहपुर
जिला बाराबंकी की तहसील फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलौली महाराज के ग्राम डुड़वा में आज 11/05/2020 सोमवार की शाम को मुंबई से व्यक्ति आया, जिसको बिना किसी रोक-टोक के ग्राम प्रधान ने उसके घर जाने दिया वा परिजनों के अलावा मोहल्ले वालों से भी मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताई तो  प्रधान ने आशा बहू को सूचित कर बुलाया जिसमें आशा बहू ने युवक को स्कूल में क्वॉरेंटाइन कराने को कहा।
जिसका विरोध करते हुए ग्राम प्रधान बोले कि नहीं यह घर में ही क्वॉरेंटाइन रहेगा,कोई दिक्कत थोड़ी न है।
जबकि बाहर से आया व्यक्ति स्कूल में रहने के लिए तैयार था, साथ ही उसके परिजन भी इस बात से सहमत थे। व्यक्ति को सैनिटाइजेशन करवाने की तो दूर की बात है साबुन से नहलाया तक नहीं गया।

आशा बहू का आरोप है कि घर में पर्याप्त कमरे न होने के चलते मैंने बताया कि प्रधान जी याह घर क्वॉरेंटाइन करने योग्य नहीं है छोटा सा घर है बड़ी फैमिली है, स्कूल में क्वॉरेंटाइन करवा दीजिए सही रहेगा, लेकिन ग्राम प्रधान ने मेरी एक न मानी।

जब हमारे संवाददाता ने कोरोना महामारी के चलते गंभीरता जताते हुए इस सन्दर्भ में ग्राम प्रधान की बाइट लेनी चाही तो ग्राम प्रधान ने बाइट देने से साफ मना कर दिया और बताया कि मैंने बड़े अधिकारियों से बात कर ली है वह घर में कोरेंटाइन रहेगा और आपको कोई दिक्कत है तो सेक्रेटरी को फोन कर लो।

जबकि संवाददाता ने बाहर से आए हुए शख्स के घर जाकर स्थित जानने की कोशिश की तो पाया गया कि वह कमरे में ना होकर छत पर लेटा हुआ मिला जिससे कुछ दूरी पर परिवार के और भी सदस्य लेटे मिले।
संवाददाता ने इस बात का जिक्र किया ग्राम प्रधान ने कहां ऐसे ही क्वॉरेंटाइन रहेगा नियम है।

कॉरोना जैसी महामारी के चलते मामले को गंभीरता से लेते हुए हमारे संवाददाता ने क्षेत्रीय एसडीएम व डीएम से संपर्क करने की कई बार कोशिश की लेकिन किसी ने कॉल रिसीव न की।
जिसके बाद कोरोना टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अवगत कराया तो वहां से जिले का कोरोना हेल्पलाइन नंबर व सीएमओ ऑफिस नंबर दिया गया, बताया गया कि इन दोनों नंबरों पर कॉल कर तुरंत अवगत कराइए साथ ही क्षेत्रीय थाने को भी सूचित कीजिए।
जिसके बाद जिले के हेल्पलाइन नंबर पर अवगत कराया जिसके बाद सीएमओ को भी फोन किया लेकिन उनकी भी कॉल रिसीव न हुई। साथ ही संबंध में क्षेत्रीय थाने को भी सूचित किया गया, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अब सवाल यह है कि-

बाराबंकी समस्त उच्च अधिकारी कोरोना जैसी महामारी को कितनी गंभीरता से लेते हैं?

क्या जिला प्रशासन लापरवाही बरतने वाले ग्राम प्रधान पर कोई कार्यवाई करेगा?

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …