सिद्धौर, बाराबंकी।
थाना असन्द्रा अन्तर्गत बीती रात शातिर चोरों ने एक मंदिर से सोलर पैनल का बैट्रा और साउण्ड उठा ले गये। मंदिर के पुजारी ने थाना प्रभारी को घटना की लिखित सूचना दी। थाना प्रभारी ने जांच करने के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार, बीती रात थाना असन्द्रा क्षेत्र के ग्राम मेनहुआ के पास स्थित नटबीर बाबा मंदिर को शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया।
चोरों ने वहां पर लगे सोलर पैनल का बैट्रा और भजन कीर्तन के लिये लगाये गये साउण्ड भी उठा ले गये। सुबह जब इस बात की जानकारी मंदिर के पुजारी को हुई तो उन्होने थाना असन्द्रा में आकर लिखित शिकायत की। थाना प्रभारी अमर सिंह ने जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।