हैदरगढ़, बाराबंकी।
थाना सुबेहा के कमेला चैराहे पर राहुल रावत पुत्र रामखेलावन अपने पूरे परिवार के साथ झोपड़ीनुमा घर में रहता था। उसके आगे सहन की जमीन को लेकर गांव के ही बहादुर पुत्र गुरु प्रसाद, जनक पुत्र रामदत्त से विवाद चला आ रहा था। बीती सोमवार की रात 9 बजे राहुल के आशियाने में दबंगो ने आग लगा दी। आग की सूचना राहुल ने पुलिसकर्मियों को दी।
लेकिन जब तक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचते तब तक राहुल की झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी। उक्त आग में एक मवेशी भी झुलस गया। दूसरे दिन राहुल के विपक्षियों ने खुद एक झूठी शिकायत पत्र थाने से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक भेज दिया।
वहीं इस घटना के बारे में थाना प्रभारी गंगेश शुक्ला का कहना था कि उक्त घटना की जानकारी मुझे है जांच करवायी जा रही है जांच में दोनो पक्ष में जो भी दोषी मिलेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।