बाराबंकी:-
जिले के थाना कोतवाली देवा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरायानभरी के ग्राम छोटी छेरीया का मामला प्रकाश में आया है जहां पर ग्रामीणों में जमीन का आपसी विवाद चल रहा था जिसके चलते दो पक्षों में कहा सुनी, गाली गलौज व निपट लेने की बात हुई।
जिसमे ग्रामीणों ने मामले को शांत कराया, हालांकि वहां पर तो मामला शांत हो गया लेकिन बाद में गांव के बाहर बनी अपनी आटा चक्की की रखवाली कर रहे कौशल किशोर पर दूसरे पक्ष के अशोक, मानवेन्द्र, विवेक व सुशील आदि व्यक्तियों ने कौशल किशोर को जान से मारने के प्रयास से धार दार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें कौशल किशोर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमले में घायल युवक को आनन फानन जिला अस्पताल बाराबंकी लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उपचार हेतु ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया, जहां पर पीड़ित का इलाज चल रहा है।
खबर सूत्रों के हवाले से –