हैदरगढ़ बाराबंकी।
प्रदेश सरकार द्वारा सुबेहा क्षेत्र के शुकुलपुर गांव में ग्रामीणों की सुबिधा हेतु लगभग 15 लाख रूपये की लागत से अम्बेडकर सामुदायिक बारात घर का निर्माण करवाया था ताकि गांव के गरीब इस भवन का इस्तेमाल बेटा व बेटियो की शादी विवाह में करेगें। ग्रामीणों के मुतविक उक्त बारात घर पूर्व प्रधान राम चन्दर के कार्यकाल में बनकर तैयार हुआ लेकिन इस घर में आज तक किसी की बारात नही दिखी।
देखरेख के अभाव के में धीरे धीरे भवन की हालत काफी खराब हो गई, तो उक्त भवन पर चोरों की नजरे टिक गई और धीरे धीरे बारात घर से कीमती उपकरण, पंखे, मरकरी लाइट, बोर्ड तार सब का सब अराजक तत्वों की भेंट चढ़ने लगी यही नही कीमती टाइल्स व खिड़कियो को भी उखाड़ ले गए। हद तो तब हो गयी जब परिसर में लगे हैंड पम्प को भी नही बख्सा और ले जाने मे सफल रहे।
उक्त भवन के बारे में ग्राम प्रधान रामू रावत से बात किया गया तो उनका कहना था की बारात घर 15 वर्ष पूर्व बना था भवन में लगे सभी सामग्री चोर चुरा ले गये उनका यह भी कहना था कि यदि मेरे कार्यकाल का होता तो जरूर ध्यान दिया जाता।