बाराबंकी:– आज सुकालावती पब्लिक स्कूल कटका, बाराबंकी में स्कूल के छात्र-छात्राओं रंगोली बनाकर तथा कृषि वर्ग के छात्रों ने पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए स्कूल की बाउंड्री वाल के पास कक्षावार क्यारियां बनकर सुगंधित फूल के पौधे लगाए जिससे पर्यावरण स्वच्छ एवं विद्यालय सुगंधित व फूल और पौधों से हरा भरा रहे।
साथ विद्यालय प्रबंधक रामराज यादव ने मिट्टी के 101 दिए मँगवाकर बच्चों द्वारा की गई रंगोली प्रतियोगिता के साथ-साथ दिप प्रज्वलित किए गए जिस मौके पर प्रबंधक रामराज यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ये दीपावली का त्योहार प्रकाशोत्सव का त्योहार है इस त्योहार में हम सभी को मिट्टी के ही बनाये गए दियो का ही प्रयोग करना चाहिए जिससे दिए को बनाने वाले कुम्हार को भी दिए को बनाने में कई गयी मेहनत के कुछ पैसे मिल जाते है जिससे वो भी अपना त्योहार खुशी से मना लेते है और मिट्टी के दिए जलाने जो भी हानिकारक कीट-पतंगे होते है वो भी जलकर नष्ट हो जाते है जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहता है।
पटाखों को नही फोड़ना चाहिए जिससे पर्यावरण दूषित हो इन हानिकारक पटाखों को फोड़ने के जगह हमें दीप जलाने चाहिए, दिवाली अंधकार पर प्रकाश के विजय का पर्व है, यहीं कारण है कि हम दिये जलाते हैं और अपने घरों से अंधकार को दूर करते हैं इस मौके पर मुख्य रूप विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार, बब्बू सिंह, पवन कुमार, कृष्णमुरारी, लल्ला प्रसाद, राहुल मौर्या, रुचि तिवारी,उपमा गुप्ता,कविता यादव, नूरजहाँ बनो सहित अध्यापक/अध्यापिकाएं और बच्चे मौजूद रहे।