बाराबंकी।
कोठी थाना क्षेत्र में बीती रात संदिग्ध हालातों में एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला स सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घटना थाना क्षेत्र के पीरपुर मजरे अकनपुर गांव की है। यहां के निवासी दिलीप कुमार की पत्नी सरिता देवी 30 वर्ष का शव बीती रात संदिग्ध हालातों में कमरे के छल्ले से लटकता पाया गया।
घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोठी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि घटना के संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं हुई हैं अगर मृतका के परिजन लिखित तहरीर देते हैं तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी।