Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / प्रशिक्षण के लिए हर स्कूल को जारी किया जाएगा बजट

प्रशिक्षण के लिए हर स्कूल को जारी किया जाएगा बजट


सर्व शिक्षा अभियान की योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए अब स्कूल प्रबंध समिति (एसएमसी) के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।ब्लॉक स्तर पर योजना तैयार करके यह परीक्षण कार्य होगा और इसके लिए हर विद्यालय को बजट भी जारी किया जाएगा।बेसिक शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एस एस ए की योजनाओं का बेहतर संचालन हो सके और स्कूल में विकास कार्य अच्छे तरीके से हूं,इसके लिए एसएमसी के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाएगा।सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने इसके लिए सभी स्कूलों को ₹1000 की दर से कुल 19 करोड़ 24 लाख रुपए जारी किए हैं।इसमें सदस्यों को बाल अधिकार,शिक्षा का अधिकार, विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना का गठन,विद्यालय विकास योजना का प्रशिक्षण, कायाकल्प अभियान, स्वच्छ भारत अभियान,मिड डे मील का वितरण जैसे कार्यों के बेहतर संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिला स्तर पर बजट आते ही इस योजना पर तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …