जघन्य जवाहर पंडित हत्याकांड(1996) में सजा का एलान –
एक 47 से हुई थी जवाहर पण्डित की हत्या-
जघन्य हत्याकांड में 23 साल बाद सजा का ऐलान
करवरिया बन्धुओं समेत 4 को सजा
कपिल मुनि करवरिया को उम्रकैद की सजा ,उदयभान, सूरज भान करवरिया को उम्रकैद
रामचंद्र त्रिपाठी को भी आजीवन कारावाससमाजवादी पार्टी के विधायक जवाहर पंडित की हत्या के आरोप में पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया और विधायक रहे उनके दोनों भाई को अदालत ने उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई है. करवरिया की भाभी नीलम अभी #BJP की विधायक हैं।
कोर्ट ने करवरिया बंधुओं व एक अन्य को सुनाई आजीवन कारावास व अर्थदण्ड की सज़ा,
सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकाण्ड में कोर्ट ने 23 साल बाद सुनाया अपना फ़ैसला