प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आ रहे हैं कानपुर।
सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात फ़ोर्स। अधिकारियों ने बनाया कड़ा घेरा।
आसमान में एयरफोर्स के चॉपर लगातार करते रहेंगे पहरेदारी। जमीन पर स्नाइपर्स से लैस स्पेशल कमांडो रहेंगे मुस्तैद।
करीब 46 गांव, मोहल्लों, अपार्टमेंट्स पर रहेगी सख्त नजर।
होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं में चेकिंग जारी। कोने कोने पर पुलिस की पैनी नजर।
अटल घाट पर निरीक्षण। के दौरान 15 लाइफ सेवर बोट सुरक्षा में चारो तरफ रहेंगे तैनात।
12 आईपीएस, 21 एएसपी, 83 डिप्टी एसपी, 75 थानेदार, 600 दरोगा, 3000 कांस्टेबल, 600 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 13 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी आरएएफ, 1 कंपनी एसडीआरएफ,, 1 एयरोस्टैग, 4 ड्रोन कैमरे और 20 नावें रहेंगी सुरक्षा में तैनात।