शासन स्तर पर जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तय माना जा रहा है।अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) सहित कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी देख रहे अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त होने वाले हैं।इन पदों पर दूसरे अफसरों की तैनाती की जानी है।आईआईडीसी आलोक टंडन,मुख्य सचिव की स्टाफ ऑफिसर कामिनी चौहान रतन,सचिव वित्तीय अलकनंदा दयाल और मिर्जापुर के मंडलायुक्त के.राम.मोहन राव को दिवाली की छुट्टी के बाद कुछ दिनों में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण के लिए कार्यमुक्त कर दिया जाएगा।इनमें आलोक टंडन,अवस्थापन एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के अलावा नोएडा,ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के चेयरमैन की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।उन्होंने 31 अक्टूबर के अपरान्ह से केंद्र में जॉइनिंग के लिए कार्यमुक्त करने का आग्रह भी कर दिया है।
Tags report by premranjan dey.
Check Also
अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह
🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …