कानपुर:-
⏩बैठक में पीड़ित पत्रकारों को न्याय व सभी की सुरक्षा पर होंगे कठोर फैसले- विजय प्रताप सिंह
⏩बैठक के बाद होगी 2:00 प्रेस कॉन्फ्रेंस राष्ट्रीय अध्यक्ष देंगे फैसलों की जानकारी-विजय प्रताप सिंह
⏩बैठक में मीडिया से जुड़े लोगों को भी शामिल होने की अपील- विजय प्रताप सिंह
पूरे उत्तर प्रदेश में मीडिया से जुड़े लोगों के ऊपर हो रहे जानलेवा हमले व हमलों में शामिल अपराधियों पर पुलिस व प्रशासन द्वारा अपराधियों से मिलकर उचित व कठोर कार्रवाई न करने को “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया है, व पूरे उत्तर प्रदेश के पीड़ित व घटनाओं के शिकार न्याय से वंचित मीडिया से जुड़े लोगों को न्याय दिलाने वाह समाज में दबे कुचले असहाय वाह माफियाओं एवं पुलिस प्रशासन के उत्पीड़न के शिकार लोगों की आवाज उठाने वाले सभी पत्रकारों की सुरक्षा हेतु अपने कानपुर मंडल कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक-18 मार्च 2020, दिन- बुधवार, समय- दोपहर 1:00 बजे अपने मंडल कार्यालय-88 बी, इस्पात नगर पार्ट-02, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश पर बुलाई गई है। जहां मीडिया से जुड़े पत्रकार व अन्य कर्मी जो पीड़ित व घटना के शिकार हैं, व जिन्हें अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है।*
ऐसे सभी मीडिया से जुड़े लोगों को न्याय दिलाने व्हाट्सएप भी पत्रकारों की सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।
जिसके लिए सड़क से लेकर राजभवन व राजभवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने का फैसला लिया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता “ऑपरेशन-विजय” के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह {आई.पी.} करेंगे व बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी राष्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे, जिसमें फैसलों की जानकारी मीडिया को दी जाएगी।