Breaking News
Home / क्राइम / प्रतापगढ़-दिनांक 27.10.2019 (थाना कोतवाली-कुण्डा) पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक नफर अभियुक्त के कब्जे से 381 अदद प्रतिरूपित जाली नोट 100-100 के व 136 अदद प्रतिरूपित जाली नोट 200-200 के कुल बरामद शुदा नोट रु0 65300 मूल्य,

प्रतापगढ़-दिनांक 27.10.2019 (थाना कोतवाली-कुण्डा) पुलिस द्वारा गिरफ्तार एक नफर अभियुक्त के कब्जे से 381 अदद प्रतिरूपित जाली नोट 100-100 के व 136 अदद प्रतिरूपित जाली नोट 200-200 के कुल बरामद शुदा नोट रु0 65300 मूल्य,


दिनांक 26/10/19 को मैं SSI सुरेश चौहान मय हमराह SI राजेश कुमार का0 राजकुमार मौर्या व का0 अफजाल अहमद मय जीप सरकारी UP72G0239 चालक के थाना हाजा से वास्ते शान्ति व्यवस्था ड्यूटी, देखभाल क्षेत्र व त्यौहार ड्यूटी में मामूर होकर कस्बा कुण्डा चौराहा पर मौजूद था तथा अपराध एवं अपराधियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति काले रंग की मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो0सं0 UP72AE4149 से बाबूगंज से कुण्डा की तरफ जाली नोट लेकर आ रहा है यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर आपस में एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर विश्वास किया कि किसी के पास अपराध से सम्बंधित कोई वस्तु नहीं है । मुखबिर को साथ लेकर बताये हुए स्थान की ओर चल दिये जैसे ही हम लोग कबरिया गंज नहर से लगभग 150 मीटर पहले मो0सा0 से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया मुखबिर ने इशारा कर बताया कि यही वह व्यक्ति है तथा गाड़ी जीप रुकवाकर मुखबिर उतर गया हम पुलिस वालों को देखकर वह व्यक्ति पुनः मो0सा0 मोड़कर बाबूगंज की तरफ भागने लगा तो हम पुलिस वालों ने एक बारगी दबिस देकर आवश्यक बल प्रयोग कर कबरिया गंज नहर पुलिया से आगे बाबूगंज गंज की तरफ लगभग 30 मीटर पर पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूंछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम रोशन लाल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद विश्वकर्मा निवासी प्रेमराज का पुरवा सहजनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष बताया। तथा जामा तलाशी ली गयी तो पीठ पर लदे काले बैग के अन्दर से सीरिज 7BW126947 के 96, सीरीज 7BW126947 के 96, सीरिज 6BA238063 के 96 तथा 9EN सीरीज 257275 के 93 नोट कुल 100-100 के 381 जाली नोट बरामद हुए इसी क्रममें सीरीज 7DT891491 के 33 नोट सीरीज 7DT891492 के 33 नोट सीरीज 7DT891493 के 33 नोटसीरीज 7DT891494 के 37 नोट 200-200 के कुल 136 जाली नोट बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
1 अभियुक्त रोशन लाल विश्वकर्मा पुत्र स्व0 सरजू प्रसाद विश्वकर्मा निवासी प्रेमराज का पुरवा सहजनी थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 30 वर्ष ।
बरामदगीः-
1. सीरिज 7BW126947 के 96, सीरीज 7BW126947 के 96, सीरिज 6BA238063 के 96 तथा 9EN सीरीज 257275 के 93 नोट कुल 100-100 के 381 जाली नोट ।
2. सीरीज 7DT891491 के 33 नोट सीरीज 7DT891492 के 33 नोट सीरीज 7DT891493 के 33 नोटसीरीज 7DT891494 के 37 नोट 200-200 के कुल 136 जाली नोट ।
गिरफ्तारी का समय व स्थानः-
दिनांक 26.10.2019 समय 23.50 बजे रात्रि । कस्बा कुण्डा काबरिया गंज से आगे नहर पुलिया के पास ,थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ ।
पंजीकृत अभियोगः-
1. मु0अ0सं0 367/19 धारा 489B,489C भा0द0वि0 ।

पुलिस टीमः-
1. वरि0उ0नि0 श्री सुरेश चौहान,
2. उ0नि0 राजेश कुमार
3. का0 राजकुमार मौर्य
4. का0 अफजाल अहमद

About admin

Check Also

अमेठी:दलित ग्राम प्रधान के पति को ज़िंदा जलाया

🔊 पोस्ट को सुनें अमेठी/उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले …