Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / पोस्ता और छिलाक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पोस्ता और छिलाक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


दरियाबाद, बाराबंकी।

प्रभारी निरीक्षक दरियाबाद ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को 19 किलो पोस्ते के छिलके के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसकी कीमत लाखो में बतायी जाती है। जानकारी के अनुसार, बीती बुधवार की शाम को मुखबिर ने प्रभारी निरीक्षक दरियाबाद शिवाजी सिंह को सूचना दी कि दतपुरवा गांव के निकट दो शातिर तस्कर पोस्ता का छिलका लेकर उसको बेचने जा रहे हैं।

इसी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवाजी सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ छापा मार करके थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर निवासी उमेराज यादव पुत्र रामविलास व इसी गांव के सर्वेश पुत्र सत्यनाम को धर दबोचा। पुलिस ने इनके पास से 19 किलो 120 ग्राम अफीम के पोस्ते का छिलका बरामद किया।

पकड़े गये दोनो तस्करों के बारे में प्रभारी निरीक्षक शिवाजी सिंह ने बताया कि यह लोग काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त थे लेकिन मुखबिर की सूचना पर दोनो तस्कर कानून के हत्थे चढ़े।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …