Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / पेट्रोल पम्प मैनेजर की दबंगई,STF जवान को जमकर पीटा,घटना की फुटेज सीसीटीवी में हुई कैद।

पेट्रोल पम्प मैनेजर की दबंगई,STF जवान को जमकर पीटा,घटना की फुटेज सीसीटीवी में हुई कैद।


बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत फतेहपुर से बाबाकुटी संपर्क मार्ग पर मसूदपुर में बनी RR फीलिंग स्टेशन का मामला। जहां पर मुंडेरी निवासी भुल्लन (उपनाम) जोकि STF का जवान है वह छुट्टी पर गांव आया था। भुल्लन किसी कार्य से निकल रहा था तो मोटरसाईकिल में पेट्रोल भरवाने के लिए आरआर फीलिंग स्टेशन पहुंचा पेट्रोल डालने वाली मसीन का मीटर बहुत तेजी से चलता देख उसने कर्मचारी से निवेदन किया पेट्रोल धीरे धीरे डालिए नहीं तो ऐसे डालोगे तो कम पेट्रोल डाल दोगे,जिसको लेकर मामूली बहस हुई मामला टालते हुए जवान पेट्रोल पंप से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित हैदरगंज चौराहे पर जा पहुंचा जहां पर कुछ सामान लेने लगा।

दबंग पेट्रोल पंप मैनेजर अपने कर्मचारियों सहित पूरी प्लानिंग के तहत पीछे से जा पहुंचा और पीड़ित पर धावा बोल दिया। अकेले एसटीएफ जवान पर 4-5 लोग लात घूसों की बौछार करने लगे साथ ही एक ने बेल्ट निकालकर पीटना शुरू कर दिया। जवान को भुल्लन को पीटता देख चौराहे पर मौजूद लोग बीच-बचाव करने जा पहुंचे लेकिन दबंगों ने एक न सुनी,और बुरी तरह से मारपीट कर वापस चले गए। जिसके बाद पीड़ित जवान थाने जा पहुंचा, पीड़ित की तहरीर दर्ज कर थाना प्रभारी फतेहपुर ने आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस घटना की फुटेज शिवम् किराना स्टोर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
आरोपितों में पेट्रोल पंप मैनेजर सहित कर्मचारी भी शामिल थे, जिनमें जितेंद्र, रूपेश,यशवंत,कमलकांत आदि शामिल थे।

About admin

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …