Breaking News
Home / राज्य / उत्तर प्रदेश / पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा,शिक्षणेत्तर यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर उन्हें सौंपा अपना ज्ञापन

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा,शिक्षणेत्तर यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर उन्हें सौंपा अपना ज्ञापन


राजधानी लखनऊ :-

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज समाजवादी पार्टी मुख्यालय लखनऊ में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक-शिक्षणेत्तर यूनियन उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा।

इन विद्यालयों में 14-15 वर्षों से कार्यरत लगभग 2000 कर्मचारियों की आजीविका पर संकट छाया हुआ है।

अखिलेश यादव ने कर्मचारियों को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में 746 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की स्थापना बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2005-06 में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत हुई थी,इनमें गरीबी रेखा से नीचे की अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग की 80 प्रतिशत बालिकाएं अध्ययन कर रही हैं।

इन विद्यालयों में विगत 14-15 वर्षों से अल्प वेतनमान पर कार्यरत लगभग दो हजार कर्मचारियो वार्डेन फुलटाइम टीचर, पार्टटाइम टीचरों को अब बालकों के निःशुल्क शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 का हवाला देकर निकाले जाने के आदेश हुए है।

अधिकतर कर्मचारियों की उम्र 50 वर्ष के ऊपर हैं जिससे उनकी आजीविका और जीवन दोनों खतरे में पड़ गया हैं।

इनका जिला चयन समिति ने चयन किया था और प्रतिवर्ष उनका संविदा विस्तार होता रहा है।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघर्ष मोर्चा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री देश दीपक दुबे एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की महिला विंग अध्यक्ष आशा रंजन जी के साथ प्रतिनिधिमण्डल के अन्य सदस्यों ने सम्बन्धित संगठनों के ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि 14 जुलाई 2020 को जारी राज्य परियोजना निदेशक के शासनादेश को तत्काल वापस लिया जाए।

सभी कार्यरत कर्मचारियों की संविदा का बिना शर्त नवीनीकरण हो तथा पुराने पदों पर उनकी सेवाएं बहाल हों।

About India Dainik

Check Also

अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक हक, अहिरों ने देश के लिए दी ऐतिहासिक कुर्बानी- शिवमंगल सिंह

🔊 पोस्ट को सुनें कानपुर:- *⏩अहीर रेजिमेंट की मांग भीख में नहीं, अहीरों का वास्तविक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *