नईदिल्ली:-
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने रिपब्लिक टीवी के अर्नब गोस्वामी को नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि आप किस हैसियत से कहते हैं कि ‘पूछता है भारत’। राजस्थान हाई कोर्ट में डाली गई एक जनहित याचिका में कहा गया था कि अर्णब गोस्वामी अपने निजी सवाल,एजेंडे अपने चैनल के जरिए संबंधितों से पूछते हैं और कहते हैं।
कि सवाल ‘पूछता है भारत’, जबकि संविधान में इस तरह की कोई आजादी नहीं दी गई है कि देश की ओर से कोई व्यक्ति किसी संस्था, सेलिब्रिटी, नेता, मंत्री से इस तरह सवाल कर सके। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जस्टिस एससी शर्मा, जस्टिस शैलेंद्र शुक्ला की बेंच के सामने वकील रोहन व्यास ने यह जनहित याचिका दायर की थी, पिछली सुनवाई में और भी लोगों को पक्षकार बनाने की बात कोर्ट में कही गई थी।
मंगलवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अर्णब गोस्वामी व सूचना प्रसारण मंत्रालय समेत 9 चैनलों को नोटिस जारी किए हैं। अगली सुनवाई से पहले इन्हें अपना जवाब पेश करना होगा, याचिका में यह भी कहा गया है कि कई मुद्दों पर मीडिया ट्रायल भी किया जाता जिससे भी मामले प्रभावित होते हैं। साथ ही यह भी कहा गया कि अर्णब गोस्वामी गलत भाषा का भी इस्तेमाल करते हैं।